हिमाचल में लोक अदालतों का हुआ आयोजन, 10 हजार मुकद्दमों को हुआ समाधान

खबरें अभी तक। शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करीबन दस हजार मामलों का निपटारा किया गया। इसका मकसद राज्य में लंबित कानूनी मामलों की संख्या को कम करने और पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर उन्हें हल करना था। इस दौरान 14करोड़ 27 लाख रुपए का मुआवजा भी पक्षकारों को दिलाया गया था।

कुल मामलों में से 4456 पूर्व मुकदमेबाजी और 5481 लंबित मामले थे। इस लोक अदालत में 1469 ग्राम पंचायतों और नगर परिषदों के मुकद्दमें निपटारे के लिए लगाए गए । मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव महाजन ने बताया कि भविष्य में भी लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।

ताकि लोगों को सुलभ व त्वरित न्याय मिले। अगली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  8 दिसंबर, को होगा।