कांग्रेस के भारत बंद के बाद भी नहीं थमा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला

खबरें अभी तक। एक तरफ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के चलते कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। रुपए में आ रही कमजोरी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तले की कीमतों में बढ़ौतरी की वजह से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं। दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पैट्रोल 23 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। डीजल भी 72.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल की कीमतें:-

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 88.12 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 83.61 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 83.91 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

डीजल की कीमतें:-

वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 77.32 रुपए, कोलकाता में 75.68 रुपए और चेन्नई में 76.98 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।