भारत बंद के दौरान हुई ट्रेन में लूटपाट, लूटेरों ने कई यात्री भी किए घायल

ख़बरें अभी तक। पटना सिटी के बंका घाट स्टेशन के पास कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती का मामला सामने आया है. ट्रेन में आधी रात को हथियार से लैस होकर कुछ लोगों ने दो जनरल बोगियों में घुसकर यात्रियों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने रेल यात्रियों से पर्स, मोबाइल, गहने और नकदी लूट लिए. वहीं अपराधियों ने एक रेल यात्री को पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. बाद में लुटेरे बंका घाट स्टेशन पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. ट्रेन में लूटपाट की सूचना मिलते ही रेल एसपी और रेल डीएसपी पटना साहिब स्टेशन पहुंचे, जहां जीआरपी थाने में पीड़ित रेल यात्रियों का बयान दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि भारत बंद के कारण ट्रेन लगभग 8 घंटे तक मानसी स्टेशन पर खड़ी थी. शाम पांच बजे के आसपास ट्रेन मानसी स्टेशन से रवाना हुई. रात लगभग दस बजे के आसपास बंका घाट स्टेशन के पास लुटेरे चेन पुलिंग कर ट्रेन में सवार हो गए और घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी.