Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi 6 Pro की बिक्री अमेजन इंडिया पर शुरू, जानिए फोन की खासियत

खबरें अभी तक। Xiaomi का नया स्मार्टफोन्स Redmi 6 Pro को हाल ही में मार्किट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन में iPhone X जैसा नॉच भी दिया गया है। ये रेडमी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच दिया गया है।

Redmi 6 Pro की पहली सेल 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे आगामी दिनों में Mi होम्स और ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को HDFC से डेबिट/ क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये की छूट भी दी जाएगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रेड, ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

Image result for Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi 6 Pro

स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Redmi 6 Pro एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर चलता है। इसमें 5.84-इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB या 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Redmi 6 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें LED फ्लैश का सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा इसके फ्रंट में AI पोर्ट्रेट मोड और HDR के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB और 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n (डुअल बैंड 2.4GHz, 5GHz), ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है।