गंगा में बही ऑटो और बोलेरो कार, भारी बारिश की वजह से था सड़क कटाव

ख़बरें अभी तक। भागलपुर जिले के नवगछिया में एक ऑटो और बोलेरो गंगा में बह गई. जिसमें मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो सवार सात लोगों को तो बचा लिया लेकिन बोलेरो पानी में बह गई. बताया जाता है कि गंगा के तेज बहाव के कारण सड़क लगभग 50 फीट तक कट गई. जिसकी वजह से वहां से गुजर रहे यात्रियों को इसका अंदाजा नहीं रहा और तड़के सुबह तेज गति से आ रही बोलेरो और ऑटो अचानक कटाव के कारण सड़क के बीच में बह रहे तेज धारा में गिर गए. ऑटो में से तो सभी सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन बोलेरो ड्राइवर सहित पानी के बहाव में समा गई.

आपको बता दें कि इन दिनों बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार का कुछ हिस्सा पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो चुका है. कई जगहों पर गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं जलस्तर बढ़ने से एनएच-31 और एनएच-80 पर भी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है.