आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देंगे विधायक HS फुल्का, केजरीवाल ने भी समर्थन दिया

ख़बरें अभी तक आम आदमी पार्टी के गद्दावर नेता हरविंदर सिंह फुल्‍का ने पार्टी को छोड़ने का मन बना लिया है. HS फुल्का ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सूचित किया है कि अगर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार धार्मिक ग्रंथों से हुई बेअदबी मामले में कार्यवाही नहीं करती तो 16 सितंबर को वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. फुल्‍का ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनको जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट और मेरे विधायक पद छोड़ने की बात पर चर्चा करने के लिए बुलाया था. फुल्‍का ने कहा कि मैं अपने ऐलान से पीछे नहीं हटूंगा और वह मेरी बात से सहमत थे. एचएस फुल्का ने एक सितंबर को यह ऐलान कर चुके हैं कि अगर कांग्रेस सरकार पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी सुमेध सिंह सैनी पर 15 दिन के भीतर केस दर्ज नहीं करती तो वह अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. फुलका का आरोप है कि इस मामले में कार्रवाई करने की जगह मामले को दबाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पांच सदस्य SIT बना दी है, लेकिन जांच के लिए जो FIR की कॉपी SIT को दी है उसमें किसी पुलिस अधिकारी का नाम ही नहीं है.