भारतीय सेना आयोजित करेगी खुली भर्ती, कई पदों पर करेगी भर्ती

ख़बरें अभी तक। युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर की ओर से सेना में कई पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। इसमें सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही क्लर्क व ट्रेडमैन के लिए सेवारत, सेवानिवृत्त, विधवाओं, युद्ध विधवाओं के बच्चों व सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों के भाइयों के लिए मौका है। 03 से 06 अक्तूबर तक रामगढ़ कैंट में इस भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा के लिहाज से सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार के 10वीं के प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत व टोटल 45 प्रतिशत होने चाहिए।

जम्मू कश्मीर से जम्मू, सांबा व कठुआ जिलों को छोड़कर सभी उम्मीदवार केवल 10वीं पास होने चाहिए। क्लर्क के लिए 12वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत व पूर्ण योग 60 प्रतिशत होने चाहिए। ट्रेडमैन के लिए उम्मीदवार 10वीं पास हो। सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए आयु सीमा 17 से 21 वर्ष व क्लर्क और ट्रेडमैन के लिए 17 से 23 वर्ष है। उम्मीदवार अपने साथ शिक्षा, चरित्र, जाति व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ अपनी फोटो की 15 प्रतियां लेकर आएं।