कांगड़ा: इंदौरा में रेल ट्रैक पर मिले 17 वर्षीय युवक की हत्या का मामला

ख़बरें अभी तक। गत दिनों कांगड़ा के इंदौरा में रेल ट्रैक पर मिले 17 वर्षीय युवक के शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के पास अभी तक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सके और पुलिस अभी तक विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने की बात कर रही है। वहीं बुधवार को यहां मृतक के परिजनों में से सैंकड़ों महिलाओं व अन्य लोगों ने पुलिस थाना इंदौरा का घेराव किया व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर संदेह व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में एक ही बात की, कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक अब्दुल सलीम को 5 सितंबर को दो स्थानीय युवक गांव से लेकर गए और उन्हीं के ऊपर घटना में संलिप्त होने के आरोप उन्होंने लगाए। परिजन किसी सूरत में इस दुर्घटना को आत्महत्या अथवा ट्रेन की चपेट में आने से मौत मानने को तैयार नहीं हैं। सनद रहे कि 5 सितंबर को उक्त युवक घर से गांव के ही वार्षिक दंगल के लिए निकला और देर रात तक वापस घर न आने पर उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अगली ही सुबह उसका शव रेल ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों ने मौखिक 20 दिन का अल्टीमेटम पुलिस को दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त समय में पुलिस ने इस गुत्थी को नहीं सुलझाया तो हजारों की संख्या में लोग न केवल थाना का घेराव करेंगे बल्कि चक्का जाम किया जाएगा बल्कि वे स्वयं अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे।