ओवरलोडेड वाहनों पर RTI विभाग ने कसा शिकंजा, लाखों का चालान वसूला

ख़बरें अभी तक। करनाल जिले में आज RTI विभाग ने ओवरलोडेड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है. RTI ने रेत व बजरी से भरे हुए 18 वाहनों को काबू करके लगभग दस लाख रूपये जुर्माना वसूल किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रांस्पोर्ट इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह  ने बताया कि विभाग द्वारा रोजाना ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान हर माह लगभग दो करोड़ रूपयों के चालान किये जा रहे हैं लेकिन ओवरलोड फिर भी नहीं रूक रहा है. उन्होंने बताया कि आज यहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान लगभग दस लाख रूपयों के चालान काटे गये. कई चालक अपनी गाड़ियों को साइड में लगाकर भाग गये है.