बिजली के बिलों की दरों में कटौती पर क्या बोली नूंह की जनता

ख़बरें अभी तक। मनोहर सरकार ने हाल में बिजली बिलों की दरों में जो कटौती करने का फैसला लिया है, जनता ने इसको लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। कुछ लोग इसी गरीबों के हित के सरकार का सराहनीय कदम बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे लोकलुभावन बता रहे हैं। लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार ने ऐसा किया है। लोगों ने कहा कि 200 यूनिट तक पर छूट ज्यादा है। दो माह में बिल आते हैं। मीटर बुलेट ट्रैन की तरह भागते हैं। ज्यादा लाभ जनता को तब हो जब पर्यापत बिजली मिले और एक माह में बिजली बिल आएं , दो माह में 200 यूनिट का बिल आना तो आम बात है।

आपको बता दें कि जब से आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर ने सीएमडी की जिम्मेवारी संभाली है , तो विभाग का कामकाज भी संभला है। आम आदमी को लाभ पहुंचाने और बिजली चोरी को रोकने  यह कदम उठाया है। जिला प्रशासन के मुताबिक लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा ,लेकिन जनता को इस फैसले में अभी भी खामियां नजर आ रही हैं। अभी तो फैसला लागू भी नहीं हुआ है, उसके बाद ही जनता इसमें गुण-दोष का फैसला पूरी तरह ले पायेगी।