झज्जर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ख़बरें अभी तक। झज्जर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। अंडर 14 प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। झज्जर के सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। यहां पर बास्केटबॉल, स्विमिंग, सॉफ्टबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। राज्य भर से करीब 3000 खिलाड़ी यहां पर पहुंचे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्विमिंग में बच्चों ने बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक और फ्रंट स्ट्रोक जैसे खेलों में जमकर दो-दो हाथ कीए। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद से आए खिलाड़ी सबसे आगे हैं और बढ़-चढ़कर पदक जीत रहे हैं।

एक तरफ जहां खिलाड़ी खेल में हिस्सा लेकर जी जान से मेहनत कर रहे हैं। वही प्रतियोगिता की आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों और कोचो के लिए खाने पीने और रहने के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। सभी खिलाड़ियों का कहना है कि वह अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर अवश्य ही पदक हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने आयोजन समिति से जुड़े लोगों का भी धन्यवाद किया है। हम आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता कल शुरू हुई थी और शनिवार को इसका समापन होगा। समापन के अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।