दिल्ली में अब होंगी कारें महंगी, ये है खास वजह

ख़बरें अभी तक। राजधानी दिल्ली में अब गाडिय़ां महंगी  होने जा रही है. इसका कारण यह है कि निगम ने एक मुश्त लेने वाले पार्किंग शुल्क में इजाफा कर दिया है। पहले निगम सिर्फ दो ही श्रेणियों में पार्किंग शुल्क वसूला करता था, लेकिन अब कई वर्गों में विभाजित कर दिया है। ऐसे में निगम के राजस्व में करोड़ों रुपए का इजाफा हो सकता है. शुक्रवार को दक्षिणी नगर निगम की हुई स्थायी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया। जिसे सर्वसम्मति से समिति ने पास कर दिया।

दक्षिणी नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष शिखा राय के अनुसार अभी निगम सिर्फ दो ही कैटेगिरी 4 लाख से कम और 4 लाख से अधिक के हिसाब से 2 हजार और 4 हजार रुपए एक मुस्त पार्किंग शुल्क के रूप में लिया जा रहा था। लेकिन अब इसमें काफी बदलाव कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ई-रिक्शा, ऑटो, बाइक, निजी कार और व्यवसायिक वाहन के रेट में काफी बदलाव आ गया है।