भारी बारिश के चलते बीन नदी ने लिया रोद्र रूप, स्कूल वेन तेज धार में फंसी

खबरें अभी तक। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कल देर शाम को भारी बारिश हुई जिसके चलते बीन नदी ने रौद्र रूप ले लिया। बच्चों को स्कूल पहुंचाकर वापस लौट रही स्कूली वेन बीन नदी के बीच नदी की तेज धार में जाकर बंद पड़ गयी स्थानीय लोगों ने फिर वेन पर धक्का लगाकर किसी तरह वेन को बीन नदी से बाहर निकाला और एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी।

बाता दें कि तीर्थ नगरी में जब भी भारी बारिश होती है तो ऋषिकेश हरिद्वार बाय पास से गुजरने वाली बीन नदी रौद्र रूप ले लेती हैं और वाहन नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं निकल सकती, लोगों को अपनी बाइक नदी पार पहुंचाने के लिए टैक्टर का सहारा लेना पड़ता है। तब जाकर लोग नदी पार कर सकते है कई बार तो टैक्टर भी बीन नदी के विकराल रूप को पार नही कर पाते हैं। लोग घटों नदी के एक छोर पर फंसे रहते हैं। मगर सवाल ये उठता है कि आज तक शासन प्रशासन कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पाया है। नदी पर आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। लोग इसी तरह जान जोखिम में डालकर नदी पार करने पर मजबूर हैं।