पंजाब सरकार ने केंद्र से मांगी पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियां

ख़बरें अभी तक। पंजाब में 19 सितम्बर को होने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों में राज्य चुनाव आयोग मौजूदा स्थितियों को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और अब इन चुनावों में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार इन चुनावों में सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा केंद्र से पैरामिल्ट्री फोर्स की 20 कंपनियां मांगी गई हैं।  पिछले दिनों में नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भी कई स्थानों पर फायरिंग व मारपीट की घटनाएं हुई थीं। इसको देखते हुए डी.जी.पी. द्वारा गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर राज्य में चुनाव पूरे होने तक सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। रिटायर्ड जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट के बाद अकाली दल, चरमपंथी पंथक संगठनों व सत्तापक्ष कांग्रेस के बीच बने टकराव के माहौल के मद्देनजर भी चुनाव आयोग कोई खतरा मौल नहीं लेना चाहता। गत दिवस जालंधर के थाने में हुए चार बम धमाकों के बाद भी राज्य में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। राज्य की विपक्षी पार्टियां भी सत्तापक्ष द्वारा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए पैरामिल्ट्री फोर्स की तैनाती की मांग उठा रही थी।