पीएम मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां

खबरें अभी तक। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां सरेआम उड़ रही हैं देश के पीएम द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान चंबा में धीरे-धीरे दम तोड़ता जा रहा है. इन दिनों चम्बा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है लेकिन अगर नजर दूसरी तरफ दौड़ाई जाए तो तस्वीर उल्ट हैं. चंबा सलूणी मार्ग पर स्थित बस स्टॉप मंजीर में 2011 में सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था ताकि यहां से गुजरने वाले आम लोगों और यात्रियों को शौच की सुविधा मिल पाए.

लेकिन तीन साल से इस सार्वजनिक शौचालय पर ताले लटके हुए हैं जिससे लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं सरकार के पैसे का  दुरूपयोग कैसे होता है..अक्टूबर 2016 में चम्बा सहित प्रदेश को शौच मुक्त राज्य घोषित किया गया लेकिन क्या हम सच में शौच मुक्त है. वहीं दूसरी और मंजीर पंचायत के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर का कहना हैं कि सार्वजनिक शौचालय 2011 में बने है लेकिन पानी नहीं होने की वजह से बंद पड़े हैं.

पहले भी प्रशासन को पानी के लिए बोला लेकिन कोई असर नहीं हुआ अब फिर दोबारा एक्सईएन के पास जाएंगे और मांग करेंगे की उक्त सार्वजानिक शौचालय में पानी दिया जाए ताकि परेशानी ना हो सके.