एनजीओ रमणीय की बैठक में स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जागरुक

खबरें अभी तक। पर्यटन नगरी डलहौज़ी को कैसे साफ सुथरा रखा जाए इस बात के मंथन को लेकर आज डलहौज़ी में एनजीओ रमणीय डलहौज़ी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद् डलहौज़ी की इओ राखी कौशल ने विशेष रूप से अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई | इस मौके पर डलहौज़ी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के सन्दर्भ में एक कमेटी का गठन किया गया, जोकि घर घर जाकर लोगों को कूड़ा नालों में न फैंकने के लिए जागरूक करेगी | ताकि पर्यटन नगरी डलहौज़ी सुंदर और स्वच्छ दिखे | स्वछता को लेकर बैठक में आये स्थानीय नागरिकों ने अपनी परेशानियां बताई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखाई | और कहा कि हम नगर में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे और अपने पर्यटन स्थल को सुंदर व् स्वच्छ बनायेंगे |

डलहौज़ी नगर परिषद् इओ राखी कौशल ने कहा कि डलहौज़ी में कुछ क्षेत्र ऐसे भी है जहां नगर परिषद् की गारवेज गाड़ी नही पहुंच सकती है वहां हमे स्थानीय लोगों के सहयोग से डोर टू डोर कचरा कोलेक्ट के लिए कुछ कर्मचारी मुहैया करवाएंगे जो कचरा समय समय पर लोगो के घरो से ले जायेंगे इसके लिए लोगो के घरो से हर महीने कम से कम राशि ली जायेगी और लोगों को कचरा यहां वहां नही फैंकना पड़ेगा |

वहीं रमणीय डलहौज़ी की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने कहा कि रमणीय डलहौज़ी का उदेश्य डलहौज़ी को सुन्दर बनाना है और इसके लिए सबसे पहला काम सफाई का है और इस कार्य में नगर परिषद् का पूरा सहयोग मिल रहा है और हमे स्थानीय लोगो से भी स्वच्छता के प्रति सहयोग मिले |

एनजीओ रमणीय डलहौज़ी के सदस्य रिशव ने बताया कि डलहौज़ी को सुंदर और स्वच्छ रखने में लोगो को जागरूक होना पड़ेगा | हमे गन्दगी न फैला कर नगर परिषद के आदेशो का पालन भी करना है और अपने डलहौज़ी को सुंदर व् स्वच्छ बनाना है |