देश में हो रहे रेप के मामलों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान

ख़बरें अभी तक। आन्ध्र प्रदेश के कुरनूल रैली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं से देश का सिर शर्म से झुका है, पीएम की खामोशी गवारा नहीं। राहुल ने तेल के बढते दामों पर बोलते हुए कहा कि सत्ता में आए तो पेट्रोल GST के दायरे में लाएंगे। साथ ही राहुल ने कहा कि भारत की बैंकिंग व्यवस्था 10-15 लोगों के हाथ में है।इससे पहले राहुल गांधी ने  भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में कहा था कि देशभर के किसान भाइयों इस बात के लिए तैयार हो जाइए कि 2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी और हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। चुनावी वादे की इस बड़ी लकीर के जरिये विपक्षी गठबंधन को सियासी विमर्श के केंद्र में लाने के लिहाज से यह कांग्रेस की गंभीर कोशिश मानी जा रही है।