कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनो से बंद रेल सेवाओ की,आज फिर से हुई शुरूआत

ख़बरें अभी तक। तीन दिनों के बाद मंगलवार को कश्मीर घाटी में रेल सेवाओं को फिर से सुचारू कर दिया गया हैं। पिछले तीन दिनो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेल सेवा बंद कर दी थी। और आज से कश्मीर में रेल सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पुलिस से मिली सलाह और सुरक्षा स्थिति की हरि झंडी के बाद ही रेलों को पटरी पर दौड़ाया गया हैं।

दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अंनतनाग और काजीगुंड से लेकर बनिहाल तक रेल सेवाओं को शुरू किया गया हैं। कश्मीर घाटी में दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने में रेल ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। वहीं बता दें कि 2016 में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में जो हिंसा भरे हालात पैदा हुये उसमें रेल संपत्ति को भी प्रदर्शनकारियों ने काफी नुकसान पहुंचाया गया था।