‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई डॉक्टर हाथी की एंट्री

ख़बरें अभी तक। ‘तारक महेता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी शो होने के साथ-साथ हमेशा पहले नंबर और सबसे लंबे समय से चलने वाला सीरियल हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों को लम्बें समय से उनके चहेते किरदार डॉक्टर हंसराज हाथी का इंतजार था। तो यह इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में डॉक्टर हंसराज हाथी की एंट्री हुई हैं।

पिछले कई सालों से डॉक्टर हाथी का किरदार निभा रहे कवि कुमार आजाद का इस साल जुलाई में  आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी कि इस किरदार को आगे बढ़ाया जाएगा और अब डॉक्टर हाथी के रूप में निर्मल सोनी की एंट्री हो चुकी है। जो कि इस सीरियल की शुरुआत में यह किरदार निभा चुके हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कल के एपिसोड में डॉक्टर हाथी की एंट्री गणेश उत्सव के दौरान हुई है। जब गोकुलधाम में सभी सदस्य मुंबई में बाढ़ आने की वजह से अपनी सोसायटी के लिए गणपति की मूर्ति नहीं ला पाते। ऐसे में डॉक्टर हाथी गणपति बाप्पा की मूर्ति को लेकर आते हैं।