बिजली सब्सिडी को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

ख़बरें अभी तक। किसानों को ट्यूबवेल्स के लिए बिजली सब्सिडी उपलब्ध करवाने के फैसले पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि या तो सब्सिडी बंद की जाए या क्रीमी लेयर निर्धारित कर इसके दायरे में आने वालों से सब्सिडी का लाभ वापस लिया जाए। अब हाईकोर्ट ने पंजाब व हरियाणा सरकार से सब्सिडी को लेकर उनका पक्ष स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करते हुए पंजाब के बड़े किसानों को दी जा रही बिजली सब्सिडी का मामला उठाया था। याची ने कहा था कि सब्सिडी की जरूरत गरीब किसानों को है जबकि वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री, पूर्व मंत्री, आईएएस और आईपीएस भी सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं।