डेंगू मरीजों के ईलाज के लिए स्वास्थ्य मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ

ख़बरें अभी तक। सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में डेंगू मरीजों के ईलाज के लिए स्वास्थ्य मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर व पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा तथा डीसी विवेक भाटिया भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह वैन घर घर पहुंचकर डेंगूग्रस्त मरीजों का ईलाज करेगी और अभी तक बीस हजार से ज्यादा लोगों का उपचार कर चुकी है। अब यह वैन सदर हलके के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां मरीजों का चेकअप करेगी।

सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ही यह संभव हुआ है कि आज लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य उपचार की सहूलियत मिल रही है। अभी तक इस मोबाइल वैन के माध्यम से बीस हजार से ज्यादा लोगों का उपचार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि डेंगू के खात्मे के लिए यह अनुकरणीय पहल है। इसके अलावा मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है जिसके तहत पूरे प्रदेश भर में स्वच्छता की मुहिम चलाई जा रही है।