एकतरफा मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया, रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

ख़बरें अभी तक। कल रात भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। करीब सवा साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ क्रिकेट के मैदान पर उतरी थी। मुकाबला दोनों टीमों के बीच टक्कर का था। लेकिन मैच के आखिर में भारतीय टीम की ही जीत साबित हुई।

मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कहना था कि दुबई में लगातार खेलते रहने का फायदा पाकिस्तान की टीम को मिलेगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को पाकिस्तान से कड़ी चुनौती मिलेगी। लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 162 रनों पर ही रोक दिया। वहीं 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक, यूनुस खान और अब्दुल कादिर ने मुकाबला शुरू होने से पहले दावे के साथ कहा कि भारतीय टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का सामना करने में मुश्किल होगी। लेकिन भारत ने यह मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से किए हर दावे को भारतीय टीम ने विफल कर दिया. और भारत ने पाकिस्तान पर एक आसान जीत हासिल कर ली।