आश्विन नवरात्र का त्रिलोकपुर मेला 10 अक्तूबर से होगा शुरू

ख़बरें अभी तक। उपायुक्त सिरमौर माता बाला सुन्दरी मन्दिर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है। मंदिर में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली हजारों पर्यटक माता के मन्दिर के दर्शन करने पहुंचते है। नवरात्र मेले के दौरान इस शक्तिपीठ पर ख़ासी भीड़ नजर आती है। इस बार का आश्विन नवरात्र मेला यहा 10 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक चलने वाला है जिसकी तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता मे की गयी जिसमे मेले की तैयारियों बारे चर्चा की गयी।

उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास, ललित जैन ने कहा कि मेले के दौरान माता बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में मंदिर के रास्ते पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए मंदिर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही मेले के दौरान नारियल चढ़ाने तथा विस्फोटक सामग्री ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। उपायुक्त ने कहा की मेले को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने तथा श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है।