सरदार पटेल की मूर्ति का पीएम मोदी करेंगे अनावरण

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी बैंक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में फंडिंग करता है तो बैंकों के लिए 4 प्र‌तिशत की डीआरआई ब्याज दर का अंतर हरियाणा सरकार की ओऱ से दिया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री अखिल भारतीय टैरिनेयल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई की विशाल प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर करेंगे और वहां पर सभी राज्य अपने-अपने राज्यों का लगभग 1500 वर्ग गज के ‌अनुसार एक सामूहिक भवन बनाएंगे जो एक भारत-श्रेष्ठ भारत का अनूठा उदाहरण होगा.

इसके साथ ही हरियाणा में बढ़ रहे महिला अपराधों पर सीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने  ह‌र जिले में महिला पुलिस थाने खोले हैं. उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसे मामलों में दुष्टवृति के लोगों को दंड दिलवाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. बलात्कार के एक मामले में एक साल के अंदर कोर्ट से 20 साल की सजा सुनाई है।