दक्षिणी ओडिशा में छाया चक्रवाती तूफान ‘डेई’ का कहर

ख़बरें अभी तक।  चक्रवाती तूफान ‘डेई’ का कहर अभी तक बना हुआ हैं। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा हैं कि चक्रवाती तूफान ‘डेई’ ओडिशा के गोपालपुर से टकराने के बाद अब आगे निकल गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं। चक्रवाती तूफान ‘डेई’ आज सुबह गोपालपुर के पास समुद्र तट पर पहुंचा, इसके कारण वहां तेज हवाएं और बारिश होने लगी। बताया जा रहा है कि इस तूफान के कारण यहां लगभग 23 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चल रही थी।

मौसम विभाग के अनुसार कहा गया हैं कि ये तूफान गोपालपुर से 40 किमी दूर दक्षिणी ओडिशा पर केंद्रित हो सकता हैं। इसकी वजह से अगले कुछ घंटों में ओडिशा के तटीय इलाकों गजपति, गंजम, पुरी, रायागाडा, कालाहांडी, कोरापुत, और नवरंगपुर और आंध्र प्रदेश में 55 किलोमीटर प्रति घंटा से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलेगी और तेज बारिश भी हो सकती हैं। वहीं तेलंगाना के कुछ इलाकों में भी कल 22  सितंबर को भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं। फिलहाल इन दोनों राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हैं और मछुआरों को समुद्री तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 22 सितंबर को वेस्ट बंगाल,  छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी तेज बारिश होने की आशंका की गई हैं।