फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का राफेल डील को लेकर बड़ा बयान

ख़बरें अभी तक। राफेल फाइटर जेट डील पर छिड़ी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। राफेल पर छिड़ी इस जंग पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक बड़ा बयान दिया हैं। इस बयान में ओलांद का कहना हैं कि राफेल डील के लिए भारत सरकार की ओर से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम प्रस्तावित किया गया हैं। इसी के साथ राफेल के निर्माता दसॉ एविएशन कंपनी ने सौदे के दायित्वों को पूरा करने के लिए रिलायंस कंपनी को अपने साथी के रूप में चुना हैं।

ओलांद के इस बयान के बाद फ्रांस की वर्तमान सरकार ने कहा कि वह राफेल फाइटर जेट डील के लिए भारतीय औद्योगिको को चुनने में किसी भी तरह से शामिल नहीं होगी। सरकार ने ये भी कहा कि फ्रांसीसी कंपनियों को साबित करने के लिए भारतीय कंपनियों का चयन करने की पूरी तरह से आजादी हैं।

ओलादं के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरकार पर हमला बोलने की एक और वजह मिल गई। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी  देश को धोखा दे रहें हैं प्रधानमंत्री ने बंद दरवाजे के पीछे राफेल डील पर बात की और इसमें बदलाव करावाया हैं।