शिक्षाविदों से संवाद पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

खबरें अभी तक। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सिरी फोर्ट में देश के अलग-अलग हिस्सों के शिक्षाविदों से संवाद किया। शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां एक छात्र के रूप में आपको सुनने आया हूं।  देश में शिक्षा तंत्र को लेकर मेरे अपने विचार हैं। मगर मैं देश में शिक्षा प्रणाली को लेकर आपकी समझ को भी स्वीकारता हूं क्योंकि आप लोग लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा जहां तक भारतीय शिक्षा प्रणाली का संबंध है, दो चीजें ऐसी हैं जिन पर समझौता नहीं हो सकता।

शिक्षकों को अभिव्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए और शिक्षकों को उनके अपने भविष्य के लिए दृष्टिकोण दिया जाना चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि हर कोई भारतीय शिक्षा प्रणाली की सफलता के बारे में बात करता है। जब ओबामा ने कहा कि अमेरिका के लिए असली चुनौती भारत से आने वाले इंजीनियर,डॉक्टर,वकील हैं, तो वो यहां की बिल्डिंग की नहीं, बल्कि भारत के शिक्षकों की प्रशंसा कर रहे थे।