कनाडा में आए टॉरनेडो तूफान ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

ख़बरें अभी तक। टॉरनेडो तूफान ने कनाडा में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। टॉरनेडो तूफान शुक्रवार को कनाडा में आया था। बताया जा रहा हैं कि इस तूफान का सबसे ज्यादा असर ओटावा में पड़ा हैं। ख़बरो के मुताबिक पता चला हैं कि इस तूफान के चलते 190 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाए चल रही थी।

ओटावा में टॉरनेडो तूफान के आने वजह से वहा लोगों को काफी नुकसान हुआ हैं। तूफान आने के कारण 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इसकी वजह से कई घरों की छते उड़ गई और सड़को पर मलबा फैल गया। फिलहाल ओटावा में 1 लाख से ज्यादा लोगों के घरों में बिजली नहीं हैं। इस तूफान के चलते मौसम विभाग ने ओंटेरियो और क्यूबेक में भी अलर्ट जारी किया हैं।