पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कई राज्यों की अहम बैठक

खबरें अभी तक। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच हरियाणा समेत कई राज्य आज बैठक कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट की दरों को कम करने के लिये हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के वित्त मंत्रियों की आज चंडीगढ़ में बैठक होनी है. ये बैठक आज चंडीगढ़ में होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद सरकार वैट कटौती का एलान कर सकती है. जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ कम हो जाएंगे.

बता दें किवैट दरों को लेकर पड़ोसी यूपी और दिल्ली सहित कई उत्तरी राज्यों में तीन साल पहले सहमति बनी थी कि दरों को एक समान रखना है और ऐसा किया भी जा रहा है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी करने से पहले इन राज्यों को भी भरोसे में लेना जरूरी है. इसके चलते आज चंडीगढ़ में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी गई है।