IND-SA TEST: पहले टेस्ट के पहले दिन भुवनेश्वर ने उड़ाए विरोधियों के होश

खबरें भी तक। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जिस टेस्ट सीरीज का लंबे समय से इंतजार था, वह शुक्रवार से शुरू हो गई. केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका को ये फैसला काफी महंगा पड़ा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी तेज और धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को चौंका दिया. भुवनेश्वर कुमार ने डीन एल्गर को बिना खाता खोले पेवेलियन भेज दिया. दक्षिण अफ्रीका अभी संभला भी  नहीं था, कि उन्होंने अपने दूसरे ओवर में मार्कराम को 5 रनों पर चलता कर दिया. 7 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए.

इधर, टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका दिया गया है. टीम में सबसे बड़ा बदलाव अजिंक्य रहाणे के रूप में देखने को मिला. उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा को मौका दिया गया है. ओवरसीज में भले अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड अच्छा रहा हो, लेकिन वर्तमान फार्म उनके रिकॉर्ड पर भारी पड़ गई. रोहित शर्मा की वर्तमान फार्म के कारण उन्हें टेस्ट मैच में मौका दिया गया है. हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में मौका दिया गया है.

इससे पहले भारत ने जहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया, लेकिन बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने हल्के संकेत दे दिए थे कि सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित को वर्तमान फार्म में देखते हुए मौका मिल सकता है. और हुआ भी वही. बांगड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘फिर से यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है.