वायुसेना के उप प्रमुख का बयान, राफेल पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है

ख़बरें अभी तक। वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार ने राफेल डील को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. नांबियार ने कहा कि लड़ाकू विमान को लेकर लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मौजूदा सौदा पहले किए जा रहे समझौते से काफी बेहतर है.

राफेल विमान की सही क्षमता का आकलन करने के लिए नांबियार ने पिछले हफ्ते इसे फ्रांस में उड़ाया था. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वायु सेना ने बेहतर कीमत, बेहतर रखरखाव की शर्तें, बेहतर प्रदर्शन के लिए साजो-सामान के पैकेज को लेकर नेतृत्व से मिले सभी निर्देशों को पूरा किया है.

नांबियार ने कहा कि इससे पहले जो विमान खरीदे गए उससे यह काफी बेहतर हैं. 36 विमान खरीदने के सौदे के तहत ऑफसेट अनुबंध पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. ऐसा कुछ नहीं है कि एक पक्ष को 30,000 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.