मंत्री विपुल गोयल को SDM के पिता व पूर्व मंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

ख़बरें अभी तक। मंत्री विपुल गोयल के लिए एक हफ्ते पहले कष्ट निवारण समिति की बैठक में SDM पर की गई टिप्पणी इनके लिए मुसीबत बन गई है. गोयल पर एसडीएम ने मानहानी और जानबूझ कर शांतिभंग करने के मकसद से अपमान करने की इस्तगासा दर्ज करवाई है.

बता दें कि 20 सितम्बर को मंत्री विपुल गोयल नारनौल के सभागार में जन परविदेना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कनीना एसडीएम संदीप सिंह के बैठक में नहीं आने पर डीसी को कार्रवाई करने के आदेश दे रहे थे, तभी पास में बैठे एक शख्स ने कहा कि एसडीएस पूर्व मंत्री का बेटा है. इस बात से आग बबूला होते हुए मंत्री ने कहा कि एसडीएम अगर मंत्री का बेटा है तो क्या वो घर पर रहेगा? काम क्या उसका बाप करेगा. इस मामले में कनीना के एसडीएम संदीप सिंह नारनौल न्यायालय में पेश हुए और मंत्री विपुल गोयल के खिलाफ इस्तगासा दायर किया है.