हिमाचल में आज सर्जिकल स्ट्राइक दिवस समारोह का आयोजन

खबरें अभी तक। ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में दोपहर साढे 3 बजे किया जाएगा. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि समारोह की महत्ता के दृष्टिगत इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इस दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.  इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से सैन्य बलों के सहयोग से मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगाई जाएगी. भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन भी किया जाएगा जो लोगों को सैनिकों के अदम्य साहस और देश की रक्षा के लिए उनके समर्पण और निष्ठा का संदेश देगी.