फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक, 5 करोड़ अकाउंट हुए हैक

ख़बरें अभी तक। एक बार फिर फेसबुक विवादों में है. इस बार फेसबुक ने बताया है कि हैकरों द्वारा पांच करोड़ अकाउन्ट को प्रभावित किया है.  दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस सप्ताह हमें पता चला कि हैकरों ने ‘एक्सेस टोकंस’ चुरा लिए जिसके कारण ये अकाउंट प्रभावित हुए।

बता दें कि ‘एक्सेस टोकंस’ एक प्रकार की डिजिटल चाबियां हैं जिससे हैकर उन अकाउंट तक पहुंच बनाने में सफल रहे। फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष गे रोसेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘यह स्पष्ट है कि हमलावर फेसबुक का कोड तोड़ने में सफल रहे’ वहीं फेसबुक के के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंजीनियरों ने मंगलवार को इस खामी का पता लगाया गुरुवार रात तक इसे ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने ये खामी दूर कर ली है और कानून प्रवर्तन को सूचित कर दिया है। जुकरबर्ग ने कहा, हमें पता नहीं है कि क्या किसी अकाउंट का वास्तव में गलत इस्तेमाल हुआ है। यह गंभीर मुद्दा है। फेसबुक ने एहतियातन अस्थायी तौर पर ‘‘व्यू एज’’ फीचर को हटा लिया है।