हिमाचल में बारिश ने मचाई आफत, इतने करोड़ का नुकसान

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में बरसात से अब तक 1,479 करोड़ रुपए तक का नुक्सान हो चुका है. इसमें से हाल ही के दिनों में हुई भारी बरसात और बर्फबारी से राज्य में 220.29 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है. लाहौल घाटी के साथ कुल्लू समेत अन्य क्षेत्रों में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को निकालने का रेस्क्यू अभियान जारी है.

इसके लिए भारतीय वायु सेना के 5 हैलीकॉप्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बरसात को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्थिति पर 24 घंटे जिला मुख्यालयों और राज्य मुख्यालय से निगरानी रखी जा रही है।