मंत्री ने खुलेआम किया मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार

खबरें अभी तक। अल्पसंख्यकों के बीच जनाधार खोने की चर्चा के बीच नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ने सार्वजनिक मंच से मुस्लिम टोपी को ठुकरा कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। मामला कटिहार का है, जहां सियासी व तालीमी बेदारी कांफ्रेंस में शामिल होने मंत्री बिजेंद्र यादव, विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद, एमएलसी खालिद अनवर समेत कई नेता पहुंचे थे।

मंच पर स्वागत के दौरान सभी मुख्य अतिथियों को सम्मान स्वरूप टोपी पहनाई गई, लेकिन मंत्री बिजेंद्र यादव ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया। यादव के इस कदम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई। जनचेतना मंच के अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन ने कहा कि जदयू अब भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है।

पहले तो मंत्री ने मजार पर जाने से मना किया और फिर सार्वजनिक मंच पर अल्पसंख्यकों की आस्था से जुड़ी टोपी पहनने से इनकार कर दिया। उधर, इस मामले पर सफाई देते हुए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोजिद ने कहा कि बिजेंद्र यादव ने टोपी भले नहीं पहनी, लेकिन कबूल तो ली है, इसलिए इस बात पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।