शहीदों के लिए सिख समाज के लोगों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया

खबरें अभी तक। यूपी के शाहजहांपुर में शहीदों और उनके परिवार के सम्मान के लिए सिख समाज ने एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें यूपी के कई जिलों से सिख समाज के लोगों ने हिस्सा लिया । इस दौरान शहीद भगत सिंह के परिजनों ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। यहां के थाना खुटार क्षेत्र के रामपुर गुरुद्वारे के पास सिख समुदाय के लोगों ने एक विशाल शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें पीलीभीत लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई बरेली , सहित यूपी के लगभग 12 जिलों से सिख समुदाय के लोगों ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में शहीद अशफाक उल्ला खान और  शहीद भगत सिंह और शहीद राजगुरू के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शहीद भगत सिंह के  परिजनों ने सरकार से मांग की है कि सरदार भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए ताकि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके । वही आयोजकों का कहना है कि इलाके में अब तक का सबसे बड़ा सिख समुदाय का कार्यक्रम है जिसमें सिख समुदाय के लोगों को एकजुट करने के लिए उन्हें एक मंच पर लाया गया । आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में किए जाएंगे।