स्वच्छता रैंकिंग में छाई महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, मिला पहला स्थान

ख़बरें अभी तक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2018 में सरकारी विश्वविद्यालयों  के वर्ग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। सोमवार को नई दिल्ली के होटल अशोक में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीसी प्रो. बिजेद्र कुमार पूनिया को प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो प्रदान किया।
स्वच्छता रैकिंग 2018 में 6029 संस्थानों ने आवेदन किया था। इनमें से 205 संस्थानों को शार्ट लिस्ट किया गया था। इसी कड़ी में 19 सितंबर को यूजीसी स्वच्छता रैंकिग निरीक्षण हेतु हेतु विशेषज्ञ टीम एमडीयू कैंपस में आई थी। इस विशेषज्ञ टीम ने एमडीयू के ग्रीन-क्लीन कैंपस की सराहना की थी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में एमडीयू की ओर से वीसी प्रो. बिजेन्द्र कुमार पूनिया, ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन नोडल अधिकारी डा. सुमित गिल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वच्छता सर्वे नोड अधिकारी डा. नीरू राठी ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
वीसी ने यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मियों समेत स्वच्छता मिशन को बुलंद करने वाले प्रत्येक स्टेक होल्डर को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एमडीयू का स्वच्छ परिसर क्लीन-ग्रीन कैंपस का जीवंत केन्द्र है। प्रो. पुनिया ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन-म्हारी यूनिवर्सिटी, म्हारी शान के मिशन को पूरा करते हुए स्वच्छता संस्कृति को प्रोत्साहन दे रही है।