CBSE ने शुरू किया नौवीं-ग्याहरवीं की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन

ख़बरें अभी तक। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  ने साल 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं के छात्रों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा हैं कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 22 अक्तूबर तक 150 रुपए का शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन  की आखिरी तारीख 22 अक्तूबर हैं इसके बाद किए जाने वाला  रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा।

बता दें कि दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई नौवीं व ग्याहरवीं में ऑनलाइन पंजीकरण करता हैं। जिसमें छात्रों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराना होता है। बोर्ड ने स्कूलों को हिदायत दी है कि छात्रों के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, सबजेक्ट कोड व अन्य जानकारी को भरने में गलती ना करें। स्कूलों को कहा गया है कि किसी छात्र के पास आधार नंबर नहीं है तो पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर या अन्य सरकारी वैध पहचान पत्र के रूप में भरा जा सकता है।