गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए

खबरें अभी तक। आज गिरावट के साथ बंद हुआ है शेयर बाजार। बिजनस के अंत में आज सेंसेक्स 550.51 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 35,975.63 पर और निफ्टी 150.05 अंक यानी 1.36 फीसदी गिरकर 10,858.25 पर बंद हुआ। बिजनस के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 550 अंकों तक लुढ़क गया और निफ्टी 10900 के नीचे फिसल गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में निरंतर कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के चार साल के उच्चतम स्तर पर टिके रहने से शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी गिरकर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट

बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 297 अंक गिरकर 25069 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 0.83 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.94 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।