फिर लुढ़का रुपया, अमेरिकन डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

ख़बरें अभी तक। देश के इतिहास में अब तक के निचले स्तर पर रुपया चला गया है. अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया फिर गिर गया है. बुधवार को 73.34 के मुकाबले आज को 73.60 के स्तर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 73.79 के नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुंचा.

बता दें कि कल एक डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत गिरकर 73.33 हो गई थी. जबकि उसके पहले कीमत डॉलर के मुकाबले 73.24 रुपये थी. पिछले काफी समय से अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया कमजोर हुआ है. साथ ही देश में लगातार तेल की कीमतों में भी उछाल हो रहा है. पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल भी 75.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है।