खालिस्तान जिंदाबाद के नारों से सहम गया तरनतारन, भिंडरावाले व खालिस्तान के पक्ष में लगे पोस्टर

ख़बरें अभी तक। हाल ही में करनाल के एक गांव के गुरूद्वारा में नहीं जाने पर सीएम खट्टर के विरोध के साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इसी तरह की एक घटना और सामने आई है. नेशनल हाइवे पर बने तरनतारन के बस स्टॉप पर भिंडरावाले व खालिस्तान के पक्ष में पोस्टर लगे मिले. यही नहीं आए दिन तरनतारन के अलग-अलग कस्बों में खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे आम ही लिखे जाते रहे हैं।

लगता है खालिस्तान पूरे पंजाब में फिर पैर पसार रहा है. क्योंकि पंजाब में ‘साडा हक खालिस्तान जिंदाबाद 2020’ ‘रेफरेंडम 2020’ व भिंडरावाला टाइगर फोर्स 2020 आदि नारे लिखे पाए जाते है. इसके बाद से पंजाब व तरनतारन के इलाकों में खौफ का माहौल बना हुआ है. वहीं अमृतसर बार्डर जोन के आई.जी. सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने बताया कि इस मामले संबंधी वह एस.एस.पी. तरनतारन से रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने बताया कि नारों को साफ कर दिया जाएगा और किसी को माहौल खराब करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी.