पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर चीन बना रहा सैन्य अड्डा!

खबरें अभी तक। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बंद कर दिया है. पर इसका पाकिस्तान पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है क्योंकि चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया है. सूत्रों की मानें तो बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर बंदरगाह पर चीन सैन्य अड्डा बनाने जा रहा है. मतलब चीन ईरान के चाबहार पोर्ट के पास पाकिस्तानी मिलिटरी बेस के अधिग्रहण की तैयारी में है. बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 जनवरी को ट्वीट कर पाकिस्तान पर आतंक को खत्म करने की कोई कोशिश न करने का आरोप लगाया था. और पाक की आर्थिक सहायता बंद करने की बात कही थी.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में वॉशिंगटन टाइम्स की एक खबर का हावाला देते हुए कहा गया है कि चीन पाकिस्तान में अपना दूसरे विदेशी मिलिटरी बेस बनाने की तैयारी कर रहा है. इस मिलिटरी बेस के जरिए चीन रणनीतिक समुद्री रास्तों पर अपनी पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.बताया जा रहा है कि यह जगह ईरान के चाबहार पोर्ट के पास है। बलूचिस्तान के ग्वादर से यह जगह बेहद नजदीक है.चाबहार भारत, ईरान और अफगानिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. इसका मकसद अफगानिस्तान और भारत के बीच सीधा व्यापार करना है.