नायब तहसीलदार ने पटवारियों सहित फसलों का किया निरिक्षण

खबरें अभी तक। बरसात में खराब हुई फसलों की जांच कर उसकी रिर्पोट तैयार करने के सरकार की और से दिए गए आदेशों को लेकर. नायब तहसीलदार ने पटवारियों सहित फसलों का निरिक्षण किया. किसानों के बरसात में पानी से खराब हुई फसलों की मुआवजे की मांग को लेकर.  तहसील कार्यालय में दी गई शिकायतो का निरिक्षण करने के लिए. नायब तहसीलदार परमिन्द्र सिंह ने पटवारी के साथ भूमि संबधी रिकार्ड साथ लेकर जांच करनें पहुंचे. नायब तहसीलदार ने फसले भूमि संबधी रिकार्ड का मिलान किया और उस भूमि पर खड़ी धान की फसल की जाँच की.

नायब तहसीलदार परमिन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार किसानों की मांग पर बरसात में खराब हुई धान की फसल का खेतों में जाकर मुआयना किया गया. और धान की खराब हुई अंदाजा से प्र‎तिशत की रिर्पोर्ट बनाई गई. इस रिर्पोट को उच्चधिकरियों को भेजी जाएगी जिसके आधार पर ही मुआवाजा मिल सकता हैं. यहीं नही जहां से भी किसानों की मांग आई हैं उनकी संबधित पटवारियों को मौके पर निरिक्षण कर रिपोर्ट जमा कराई जा रही।