ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर हुई बाहर, संदीप बख्शी होंगे अगले MD और CEO

ख़बरें अभी सरकार। वीडियोकॉन लोन मामले में जांच का सामना कर रही ICICI बैंक की सीईओ व एमडी चंदा कोचर की रिटायरमेंट की अर्जी स्वीकार कर ली गई है। बैंक के बोर्ड ने उनकी जगह संदीप बख्शी को अगले पांच साल के लिए एमडी और सीईओ नियुक्त कर दिया है। बख्शी का कार्यकाल पांच साल यानी तीन अक्टूबर 2023 तक होगा। वहीं चंदा कोचर ने तुरंत प्रभाव से बैंक को छोड़ दिया है।

संदीप ICICI बैंक में 1986 से काम कर रहे हैं। संदीप अभी तक बैंक के होल टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर  के तौर पर काम कर रहे थे। दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट में उन्हें ऑफिसर को तौर पर नियुक्त किया गया। उन्हें बिज़नेस डेवलेपमेंट, प्रोजेक्ट मूल्यांकन, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग और बिज़नेस रिस्ट्रक्चरिंग की ज़िम्मेदारी दी गई। साल 1996 से उन्होंने आईसीआईसीआई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है। उन्होंने जनरल इंश्योरेंस बिजनेस की 2002 में शून्य से शुरुआत कर इसे इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शामिल किया है।