सोनीपत के गन्नौर में बनने वाली रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

ख़बरें अभी तक। रेलवे की तरफ से रेल कोच फैक्ट्री को सोनीपत के गन्नौर में लगाए जाने की तैयारी है. जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर पहुंचेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम वहीं से सोनीपत के इस फैक्ट्री का भी शिलान्यास कर देंगे.

बता दें कि एक रेल के डिब्बे की औसत आयु 25 साल से अधिक होती है. ऐसे में लगातार सेवा में चलने के चलते कुछ सालों में डिब्बों का इंटीरियर और बाहरी हिस्सा खराब हो जाता है और पुराना लगने लगता है. ऐसे में हरियाणा में लगाई जा रही इस फैक्ट्री में डिब्बों को फिर से नया सा बना दिया जाएगा.

इस फैक्ट्री के लगने से लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है. रेलवे ने इस फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.