भारत ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की बड़ी जीत, पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच

ख़बरें अभी तक। भारत और वेस्टइंडीज  के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने विंडीज को पहले टेस्ट में एक पारी और 272 रनों से हरा दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में मेजबानों से 468 रन से पिछड़ी विंडीज टीम फॉलोऑन मिलने के बाद विंडीज ने दूसरी पारी सिर्फ 196 रन बनाकर आउट हो गई.  पहली पारी में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 649 रनों पर पारी घोषित की जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पहली पारी में 94 रन पर 6 विकेट गिरा दिये थे. तीसरे दिन लंच से पहले भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 181 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया इस वक्त तक 468 रनों से लीड कर रहा था. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज टीम को फॉलोऑन देकर वापस बुलाया.

IND vs WI 1st Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट

डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली जिसमें विराट कोहली ने 139, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 और पृथ्वी शॉ ने 134 बनाए.