भारत में रेनों ने लॉन्च की धांसू कार, कीमत जानकर लोगों ने लगाई लाइन

खबरें अभी तक। भारत में अपनी सबसे किफायती रेनो इंडिया की कार क्विड का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. कार की कीमत 2.66 लाख रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली से शुरू होती है. स्पेशल एडिशन वाली रेनो क्विड तीन वैरिएंट- 0.8 लीटर (मैनुअल), 1.0 लीटर (मैनुअल) और 1.0 लीटर (ऑटोमैटिक) में आएगी.

1 लीटर वाले दोनों मॉडल्स की कीमत 3.57 लाख रुपए और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. बता दें कि रेनो क्विड के साधारण वर्जन के वैरिएंट की कीमतें भी इतनी ही हैं. स्पेशल एडिशन कार में 10 नए अपडेट दिए गए हैं.

 सबसे ज्यादा फोकस कार के लुक पर किया गया है. कार पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. सबसे बड़ा फीचर रिवर्स पार्किंग सेंसर है. कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार में 799 सीसी तीन सिलिंडर पेट्रोल और 999 सीसी तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है.799 सीसी इंजन 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 999 सीसी इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहक इस नए एडिशन की बुकिंग रेड, व्हाइट, सिल्वर, ब्रोंज और ग्रे कलर ऑप्शन में कर पाएंगे.