युवराज सिंह की मां को लगे लाखों रुपये के चुने की ED करेगा जांच, दिए आदेश

ख़बरें अभी तक। भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम एक नई दिक्कत में फंसती नज़र आ रही है. असल में यूवी की मां ने एक पोंजी स्कीम में तहत करीब एक करोड़ रुपए का निवेश किए थे. निवेश के नाम पर उन्होंने बहोत मोटी रकम लगाई थी जिसमें उन्हें सिर्फ आधी रकम वापस मिली है और बाकी डूब गई.

जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शिकायत दर्ज किया है और वो ठगे गए निवेशकों के खातों की जांच कर रही है.

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया ने इस स्कीम के तहत युवराज सिंह की मां को निवेश पर 84 प्रतिशत सालाना रिटर्न का वादा किया था. पोंजी कंपनी ने ये पैसा बिटकाइन के साथ कई तरह की स्कीम में लगाने के लिए लिया था. अधिकारी के अनुसार शुरुआती आकलन के तहत ये घोटाला करीब 700 करोड़ रुपए का लग रहा है, लेकिन ये उससे भी बड़ा हो सकता है.