मुहं ढक कर वाहन चलाने वाली युवतियों पर कसा शिकंजा

ख़बरें अभी तक। ए.सी.पी. ट्रैफिक ने मुहं ढक कर दो पहिया वाहन चलाने वाली युवतियों पर बड़ा शिकंजा कसा हैं। जालंधर के बी.एम.सी. चौक पर नाकाबंदी के दौरान ए.सी.पी. ट्रैफिक बहादुर शर्मा ने मुंह ढककर दोपहिया वाहन चलाने वाली युवतियों के चालान काटे हैं।

कुछ युवतियों ने धूप से बचने के लिए मुंह ढकने की बात कही, लेकिन इस पर ए.सी.पी. ने कहा कि कवर हैल्मेट पहनें। उन्होंने ये भी कहा कि अब मुंह ढककर वाहन चलाने वालों पर संबंधित थानों की पुलिस को साथ लेकर धारा-188 के अधीन कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इसके बाद गुरु नानक मिशन चौक के आसपास नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के भी ए.सी.पी. ने चालान कटवाए। ये वाहन जाम का कारण बन रहे थे, जिसके कारण ए.सी.पी. ने कई गाडिय़ों को उठवाया और दोपहिया वाहनों के चालान काटे हैं।